भोजपुरःजिले के चौकीपुर के रहने वाले एक युवा ने टमाटर की खेती करने वाले किसानों के लिए नई राह खोल दी है. दरअसल चौकीपुर के रहने वाले गौतम नें टमाटर के 20 पौधे लगाकर 50 किलो से अधिक की पैदावार कर चुके हैं. वहीं अब आस-पास के किसान उनसे टमाटर की खेती के गुर सीखने आ रहे हैं. ताकि वह भी पैदावार बढ़ा सकें.
युवा कर रहे हैं खेती
प्रदेश में कृषि क्षेत्र में अब हर रोज नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं. पहले जहां सिर्फ अनुभवी और बुजुर्ग किसान ही खेती-किसानी करते थे. वहीं अब युवा भी पढ़ाई-लिखाई के साथ खेती भी कर रहे हैं. नई विधि अपनाकर अच्छी पैदावार तो कर ही रहे हैं वहीं किसानों के लिए नजीर भी बन रहे हैं.
युवा किसान की ये खेती बहुत ही सराहनीय है आने वाले समय में किसान इन तरीकों से खेती करें. कृषि विज्ञान केंद्र ऐसे युवाओं को भरपूर सहयोग करेगा.
-बीके प्रसाद, कृषि वैज्ञानिक 20 पौधे से 50 किलो टमाटर
ईटीवी भारत से खास बातचीत में गौतम ने बताया कि वो सरकारी नौकरी की तैयारी करते है लेकिन खाली समय को प्रयोग में लाने के लिए उन्होंने छोटे से जगह में खेती करने का फैसला किया. इसके लिए गौतम ने सोशल मीडिया और कृषि से जुड़े साइट पर जा कर ऑनलाइन अध्ययन किये और उसके बाद अपने ज्ञान को अपने खेती में प्रयोग करने लगे. नतीजा ये निकला कि टमाटर अंगूर के गुच्छे की तरह निकलने लगा. आगे गौतम ने बताया कि अब तक 4 से 5 बार सभी पौधे से टमाटर को तोड़ चुके हैं. 20 पौधे से करीब 50 किलो टमाटर निकल चुका है और उम्मीद है कि आने वाले समय मे इतना टमाटर और निकलेगा.
दूसरे क्षेत्रों से सीखने आ रहे हैं किसान
20 पौधे टमाटर के लगाकर चौकीपुर के रहने वाले युवा किसान गौतम खुद के प्रयोग से ऐसा कारनामा किये हैं. जिसको देखने और सीखने के लिए दूसरे क्षेत्रों के किसान आ रहे है. चौकीपुर गांव के रहने वाले गौतम छोटे से जगह में टमाटर की खेती किये जो आमतौर कोई नई बात नही है लेकिन जो ये खेती किये है वो इसलिए अलग है क्यों कि सिर्फ 20 पौधों में अब तक लगभग आधा क्विन्टल टमाटर का उत्पादन कर चुके है. आगे भी करीब आधा क्विन्टल टमाटर निकलने की पूरी उम्मीद है.दरअसल इतनी कम खेती में कभी भी इतना टमाटर का उत्पादन जिले में पहले कभी नही हुआ था. लेकिन गौतम ने इसे कर दिखाया जो कभी भी नहीं हुआ.