भोजपुर (बड़हरा):तपती गर्मी के बीच अगलगी की घटनाओं के कारण काफी जानमाल का नुकसान हो रहा है. जिले के बड़हरा प्रखंड अंतर्गत विशुनपुर पंचायत के विशुनपुर गांव के बाधार में आग लगने से किसानों के लाखों के गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. बताया जा रहा है कि किसानों के करीब 50 बीघा खेत में लगी फसल जल गई है. इस अगलगी में उनका लाखों का नुकसान हुआ है.
इसे भी पढ़ेंः आग लगने से जली 100 बीघा में लगी गेहूं की फसल, देखें वीडियो
हार्वेस्टर से निकली चिंगारी से लगी आग
अगलगी की घटना के संबंध में बताया जाता है कि खेतों में तैयार गेहूं की फसल की कटाई हार्वेस्टर से किया जा रहा था. तभी मशीन से निकली चिंगारी ने विकराल रूप धारण कर लिया. और देखते ही देखते 50 बीघा खेत में लगे फसल को अपने आगोश में ले लिया.
इसे भी पढ़ेंः जमुई: धान के पूंज में लगी आग, 50 लाख से अधिक की क्षति
इन किसानों को हुआ भारी नुकसान
इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने बड़हरा थाना को दिया. सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष नेफायर ब्रिगेड की एक यूनिट को तत्काल मौके पर भेजा और आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक फसल जलकर राख हो गई थी.अगलगी की इस घटना में रमेश पांडेय, पुरुषोत्तम पांडेय, सूरज कुमार पांडेय, राधेश्याम पांडेय, नंदलाल पांडेय, अनिल पांडेय, घोष राय, विजय पांडेय समेत अन्य किसानों की फसल नष्ट हुई है.