बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुरः ट्रक चालकों से अवैध वसूली करते दारोगा सहित 5 पुलिसकर्मी गिरफ्तार - भोजपुर में दारोगा सस्पेंड

ट्रक चालकों से अवैध वसूली करते हसनबाजार ओपी के दारोगा सहित 5 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

bhojpur
bhojpur

By

Published : Jun 24, 2020, 4:01 PM IST

भोजपुरः जिले की पुलिस अपनी हरकतों को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में है. ट्रक चालकों से अवैध वसूली करते दारोगा सहित पांच पुलिसकर्मी रंगे हाथ पकड़े गए हैं. उनके पास से वसूली की रकम भी बरामद हुई है. सभी पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

भोजपुर-रोहतास बॉर्डर पर कर रहे थे वसूली
गिरफ्तार पुलिसकर्मियों में हसनबाजार ओपी के दारोगा रामा उरांव, चालक आशीष कुमार, होमगार्ड अदालत राय, हरिशंकर और रघुवर शामिल हैं. सभी भोजपुर-रोहतास के बॉर्डर पर अवैध वसूली कर रहे थे. इनके खिलाफ बिक्रमगंज के इंस्पेक्टर आरबी चौधरी के बयान पर हसनबाजार ओपी (पीरो) में ही प्राथमिकी दर्ज की गई है.

सभी जाएंगे जेल- एसपी
एसपी सुशील कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि दारोगा और चालक को सस्पेंड कर दिया गया है. जबकि तीनों होमगार्ड जवानों को कार्यमुक्त किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पांचों पुलिसकर्मी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. सभी को जेल भेजने की तैयारी चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details