बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर में छिनतई और लूट के 45 मोबाइल बरामद, एसपी ने मोबाइल धारकों को लौटाया

भोजपुर एसपी विनय तिवारी में मोबाइल छिनतई और लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है. इस टीम ने अपने अभियान के पांचवे चरण में 45 मोबाइल फोन बरामद किये थे. इन बरामद मोबाइल फोन को उनके धारकों को लौटा दिया गया. पढ़ें पूरी खबर.

Bhojpur
Bhojpur

By

Published : Jan 31, 2022, 7:52 PM IST

भोजपुर: मोबाइल छिनतई और लूट की घटनाएं आम हो गयी हैं. अक्सर ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. भोजपुर में इस प्रकार की घटनाओं में बढ़ोतरी को देखते हुए एसपी विनय तिवारी (Bhojpur SP Vinay Tiwari) ने एक विशेष टीम का गठन किया था. इस टीम को मोबाइल लूट और छिनतई की घटनाओं पर लगाम लगाने और बरामदगी (mobiles phones recovered in Buxar) की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी.

इस टीम ने अपने कार्य के पांचवें फेज में लूट और छिनतई के 45 मोबाइल फोन को बरामद किया. मोबाइल बरामदगी के बाद भोजपुर एसपी विनय तिवारी ने अपने कार्यालय कक्ष में मोबाइल धारकों को उनके कागज का सत्यापन कर मोबाइल सौंप दिया. महीनों बाद अपना मोबाइल पाकर लोग काफी खुश दिखे.

भोजपुर एसपी विनय तिवारी

ये भी पढ़ें: VIDEO : 12 घंटे लाइन में खड़े रहने के बावजूद नहीं मिला खाद तो भोजपुर में किसानों ने किया हंगामा

उन्होंने भोजपुर पुलिस को बधाई भी दी. इस मौके पर भोजपुर एसपी विनय तिवारी ने कहा कि हमारे अभियान का पांचवा फेज आज समाप्त हो गया. कल से छठा फेज शुरू होगा. इसका समापन 28 फरवरी को किया जाएगा. यह अभियान निरंतर चलता रहेगा.

ये भी पढ़ें: भोजपुर में किन्नरों का हंगामा, कहा- 'जीजा-साली का खेल चल रहा है.. कौन इसको पुलिस बना दिया?'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details