भोजपुर: बिहार के बाहर से आने वाले प्रवासियों का सिलसिला जारी है. जिले के पीरो के विभिन्न केन्द्रों पर संख्या 410 पहुंच गई है. बीडीओ मानेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि अब तक प्लस टू हाई स्कूल पीरो में 94, कन्या मध्य विद्यालय पीरो में 29, हाई स्कूल अगिआंव बाजार में 96, बीएसएस काॅलेज बचरी में 110 और मध्य विद्यालय कातर में 81 व्यक्तियों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है.
भोजपुर: कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट, पीरो में 410 लोग क्वारंटीन - पीरो बीडीओ
भोजपुर में क्वारंटाइन किए गए लोगों की संख्या 410 पहुंच गई है. प्रशासन की ओर से लोगों पर निगरानी रखी जा रही है. साथ ही लोगों से मास्क पहनने का आदेश दिया जा रहा है.
पीरो बीडीओ मानेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों का सिलसिला जारी है. पीरो के पांचों केन्द्रों पर 410 लोगों को किया गया क्वारांटाइ किया गया. उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से चुस्त है.
बिहार में 746 कोरोना केस
बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. बिहार में अबतक 740 से अधिक कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. वहीं, 6 लोगों की मौत हो गई है. ऐसे में प्रशासन की ओर से लगातार लोगों से सामाजिक दूरी का ध्यान रखने को कहा जा रहा है.