भोजपुर: जिले के जगदीशपुर प्रखंड में अचानक नहर में पानी छोड़ने से क्षेत्र के कई गांवों के किसानों की फसल डूब कर बर्बाद हो गयी. माना जा रहा है कि लगभग 400 एकड़ में लगी फसल बर्बाद हुई है. ऐसे में किसान ने अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरकर आरा-जगदीशपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.
नाहर में एकाएक पानी छोड़े जाने के कई किसानों का फसल डूब गया है. किसान उचित मुआवजे को लेकर सड़क पर उतर आए हैं. किसानों ने जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौरा गांव के पास किसानों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. किसान प्रशासन और सरकार के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-कृषि कानूनों के खिलाफ बड़े आंदोलन की तरफ RJD - जयप्रकाश नारायण यादव
किसानों ने इसको लेकर दिया था आवेदन
पीड़ित किसानों का कहना है कि 2 दिन पहले ही जगदीशपुर के मंडल पदाधिकारी को इसको लेकर आवेदन दिया गया था. लेकिन इस पर कोई विचार नहीं किया गया. जिसके बाद विभाग ने बिना कोई सूचना दिए पानी छोड़ दिया. जिसकी वजह से 400 एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो गयी. जाम के कारण उक्त सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. हालांकि जगदीशपुर थाना पुलिस वहां पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने में लगी है. लेकिन फिर भी किसान मानने को तैयार नहीं हैं. किसान अपने फसल के मुआवजे की मांग कर रहे हैं.