बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर में अगलगी से 40 घर जलकर खाक, प्रभावित परिवारों का बुरा हाल

बताया जा रहा है कि बलुआ पंचायत के नया खवासपुर में किसी एक घर में सुबह आठ बजे खाना बनाने के क्रम में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते पूरे टोले में आग की लपटें फैल गईं.

भोजपुर
40 घरों में लगी आग

By

Published : Apr 12, 2020, 3:53 PM IST

भोजपुर: बड़हरा प्रखंड अंतर्गत कृष्णगढ़ थाना के बलुआं पंचायत के नया खवासपुर गांव में रविवार की सुबह आग ने तबाही मचा दी. आगलगी के दौरान ताबड़तोड़ तीन गैस सिलेंडरों के फटने से आग और बेकाबू हो गया व देखते-देखते करीब 40 से अधिक झोपड़ीनुमा घर जलकर खाक हो गए. घरों में रखा सारा सामान भी बर्बाद हो गया.

अगलगी की घटना को लेकर काफी देर अफरातफरी मची रही. मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंचकर ग्रामीणों और फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. हादसे में किसी की जान जाने की खबर नहीं है.

3 सिलेंडर विस्फोट से आग हुई बेकाबू
बताया जा रहा है कि बलुआ पंचायत के नया खवासपुर में किसी एक घर में सुबह आठ बजे खाना बनाने के क्रम में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते पूरे टोले में आग की लपटें फैल गईं. धुएं से पूरे इलाके का नजारा बदल गया. लोग दहशत में इधर-उधर भागने लगे. आग फैलने के बाद अलग-अलग घरों में रखे तीन गैस सिलेंडर फट गए. जिससे भारी विस्फोट हुआ. इसके बाद आग ने और भयंकर रूप धारण कर लिया. आगजनी में घरों में रखा सामान, राशन और बर्तन सब कुछ जलकर खाक हो गया.

40 घर जलकर खाक
इस बाबत कृष्णगढ़ थाना प्रभारी सुरेश सिंह ने बताया कि इस अगलगी में लगभग 40 झोपड़ीनुमा घर जलकर खाक हो गया है. घरों के अन्दर रखे सामान, राशन व बर्तन जलकर तहस नहस हो गया है. आग पर काबू पा लिया गया है. अगलगी के बाद प्रभावित परिवारों में राहत को लेकर हाहाकार मच गया है. लॉकडाउन में उनका घर छिन जाने से वे पूरी तरह बेघर हो गए हैं. प्रभावित परिवार गरीब तबके के हैं. जिनका आग में सबकुछ जा चुका है, उनका रो-रोकर बुरा हाल है. प्रशासन हर संभव मदद की कोशिश कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details