भोजपुर:भोजपुर के चरपोखरी थाना इलाके के देऊढी मोड़ पर आज सुबह शादी समारोह से लौट रहे बैंड बाजा पार्टी(band baja party) की एक पिकअप गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे मेंपिकअप पर सवार बैंड-बाजा पार्टी के चार कर्मचारियों की मौत हो गई.
शादी समारोह से लौट रही थी बैंड बाजा पार्टी
हादसे में घायल एक शख्स के मुताबिक बैंड पार्टी चरपोखरी के इटौर गांव में आयोजित एक शादी समारोह से सुबह लौट रही थी. तभी यह हादसा हुआ. उसने बताया कि बैंड पार्टी का नाम मुसन बैंड पार्टी है. जो पवना थाना इलाके के पवना बाजार का है.
यह भी पढ़ें: भोजपुर: बुजुर्ग को बचाने में बाइक सवार की दर्दनाक मौत, दो घायल अस्पताल में भर्ती
इलाज के दौरान 4 की मौत
अचानक हुए इस सड़क हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल पिकअप पर सवार सभी लोगों को घायल अवस्था में बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल भिजवाया. जहां इलाज के दौरान चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन इलाजरत हैं.
घटना के बाद चरपोखरी थाने की पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए ट्रक के मालिक की छानबीन शुरू कर दी है. फिलहाल, चरपोखरी पुलिस मृतकों के पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई में जुटी है.
यह भी पढ़ें: गोपालगंज: पंजाब से मजदूरों को बंगाल ले जा रही मिनी बस हादसे का शिकार, दो की मौत
स्थानीय एमएलए का फूटा गुस्सा
इस दुर्घटना के बाद अगिआंव विधायक मनोज मंजिल(mla manoj manzil) भी सदर अस्पताल पहुंचे. सभी घायलों का हाल जाना. इस दौरान विधायक सदर अस्पताल के व्यवस्था पर आक्रोशित होते हुए बोले कि जिले के इतने बड़े अस्पताल मे सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है. इतनी बड़ी दुर्घटना होती है, और यहां एक वार्ड बॉय भी नहीं है. जो स्ट्रेचर पर मरीज को वार्ड में भर्ती करा सके. वार्ड बॉय के नहीं रहने की वजह से मुझे खुद मरीजों को स्ट्रेचर से उठा कर भर्ती कराना पड़ा है. इसके अलावे विधायक ने तत्काल सभी मृतकों के परिजनों को मुआवजे देने की मांग की.
मृतकों के नाम
हादसे में मारे गये लोगों के नाम पूजन राम, कलामुद्दीन अंसारी, मोती राम और टेंगारी राम बताए जा रहे हैं. जो पवना थाना के पवना,पहरपुर और बनकट गांव के रहने वाले थे. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.