बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिजली के शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग ,लाखों रुपये का समान जलकर राख - Semaria market caught fire

बड़हरा थाना क्षेत्र के सेमरिया बाजार स्थित मारुति मार्केट में श्रीराम कलेक्शन कपड़ा दुकान में आग लगने से लगभग साढ़े तीन लाख रुपये के मूल्य के कपड़े जलकर राख हो गए. वहीं, दुकान में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट से बताई जा रही है.

भोजपुर
भोजपुर

By

Published : Mar 15, 2021, 5:56 AM IST

भोजपुर (बड़हरा): बड़हरा थाना क्षेत्र के सेमरिया बाजार स्थित मारुति मार्केट में श्रीराम कलेक्शन कपड़ा दुकान में आग लगने से लगभग साढ़े तीन लाख रुपये के मूल्य के कपड़े जलकर राख हो गए. वहीं, दुकान में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट से बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: पूर्णिया: जूट फैक्ट्री में लगी आग से करोड़ों की संपत्ति का नुकसान, सभी मशीनें जलकर राख

पीड़ित दुकानदार ने बताया कि रविवार देर शाम लगभग 8 बजे दुकान बंद कर घर लौटने के कुछ देर बाद दुकान के पास रहने वाले लोगों ने अगलगी की सूचना दी. जिसके बाद आनन-फानन में वह दुकान पहुंचा. दुकानदार ने बताया कि तब तक दुकान में आग की लपटों ने जोर पकड़ ली थी. जिसके बाद इसकी जानकारी फायर बिग्रेड को दी.

फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत दुकान में लगी आग को काबू पाया. इस दौरान दुकान में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details