बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुरः अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में मारी टक्कर, 3 की मौत - भोजपुर की खबर

घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के घर पर कोहराम मच गया. मृतक संदीप के पिता काशी राम ने बताया कि तीनों पटना से लौट रहे थे. इसी क्रम में दुर्घटना हो गई. इधर पुलिस शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर घटना की जांच में जुट गई है.

bhojpur
bhojpur

By

Published : Dec 18, 2019, 1:27 PM IST

भोजपुरः जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में आरा-मोहनिया एनएच पर तेज रफ्तार से जा रही एक कार सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिससे कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे शवों को बाहर निकाला.

जोरदार थी टक्कर
घटना एनएच पर जगदीशपुर-धनगाई के बीच की है. मृतक की पहचान हवारी निवासी संदीप कुमार(24), पवन कुमार(22) और निलेश कुमार दुबे(21) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि ये लोग कार से पटना से लौट रहे थे. इसी क्रम में इनकी कार ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा ट्रक के अंदर फंस गया.

सड़क हादसे में तीन की मौत

ये भी पढ़ेंः नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : झारखंड के बाबाधाम में पुजारी ने शुरू की मुहिम

जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के घर पर कोहराम मच गया. मृतक संदीप के पिता काशी राम ने बताया कि तीनों पटना से लौट रहे थे. इसी क्रम में दुर्घटना हो गई. इधर पुलिस शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर घटना की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details