बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छठ पूजा: भक्तिमय माहौल में डूबा भोजपुर, छठ व्रतियों ने खरना प्रसाद किया ग्रहण

लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर भोजपुर भक्तिमय माहौल में डूबा हुआ है. शुक्रवार को छठ व्रतियों ने खरना का प्रसाद ग्रहण किया. इसके बाद वे निर्जल होकर शनिवार और रविवार को भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करेंगे. छठ पर्व को लेकर घाटों की सफाई जोरों पर है.

खरना

By

Published : Nov 1, 2019, 7:53 PM IST

भोजपुर: 4 दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ के दूसरे दिन छठ व्रतियों ने खरना का प्रसाद ग्रहण किया. छठ व्रतियों ने सोन नदी, शहर के पोखर, तालाब, कुआं आदि में स्नान कर भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना की. छठ पर्व को लेकर भोजपुर के सोन नदी घाट को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है.

हर ओर भक्तिमय माहौल
छठ महापर्व के दूसरे दिन छठ व्रतियों ने खरना का प्रसाद ग्रहण किया. इसके बाद छठ व्रती निर्जल रहते हुए नेक और निष्ठापूर्वक शनिवार को भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य अर्पित करेंगे. वहीं, रविवार की सुबह उदीयमान सूर्य को दूसरा अर्घ्य देंगे. छठ पर्व को लेकर भोजपुर भक्तिमय माहौल में डूबा हुआ है. घाटों की साफ-सफाई, प्रकाश की व्यवस्था से लेकर व्रतियों की सुविधाओं को लेकर युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही है.

CRPF के जवान तैनात

छठ की तैयारी में जुटे लोग
कोईलवर सोन नदी घाट पर व्रतियों की अच्छी-खासी भीड़ रहती है. यहां सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीआरपीएफ, एनडीआरएफ और बिहार पुलिस की टीम तैनात है. सूर्य मंदिर को भी सजाने-संवारने का काम शुरू कर दिया गया है. नहाय-खाय के बाद पूजा सामग्रियों की खरीददारी जोरों पर है. स्थानीय लोग बांस का सूप-दौरा, आम की लकड़ी, मिट्टी के चूल्हे, गेहूं, अरवा चावल और अन्य सामानों की खरीददारी करते दिखे.

छठ पूजा का दूसरा दिन

ABOUT THE AUTHOR

...view details