बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अवैध बालू खनन: कोइलवर सोन नदी से 2 बालू लोडेड नाव सहित 21 गिरफ्तार

भोजपुर पुलिस वैध बालू खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त दिख रही है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर कोइलवर सोन नदी से दो बालू लोडेड नाव के साथ इक्कीस बालू मजदूरों को गिरफ्तार किया है.

बालू खनन
बालू खनन

By

Published : Jun 28, 2020, 2:01 PM IST

भोजपुर(कोइलवर):कोइलवर सोन नदी से अवैध बालू खनन मामले में खनन विभाग और कोइलवर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 21 नाविकों को गिरफ्तार किया. साथ ही दो बालू लोडेड नाव भी पुलिस ने जब्त किया है.

भोजपुर के कोइलवर में सोन नदी में नाव से अवैध बालू का खनन करने वाले बालू कारोबारी इन दिनों पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं. इसको लेकर कोइलवर पुलिस और खनन विभाग की टीम एक्शन में दिखी. संयुक्त रूप से छापेमारी कर कोइलवर स्थित सोन नदी में अवैध बालू खनन कर रहे बालू व्यवसायियों को गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस ने 21 बालू कारोबारी को गिरफ्तार किया. साथ ही बालू से लदा दो नाव को भी जब्त किया.

'ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी'
इस संबंध खनन पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि हम लोग को जैसे ही सूचना मिली कि कोइलवर पुल के पास बालू का अवैध खनन हो रहा है, तत्काल कार्रवाई करते हुए दो बालू लोडेड नाव के साथ 21 बालू मजदूरों को गिरफ्तार किया गया. ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details