भोजपुर: जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर बगवां रेलवे क्रॉसिंग के पास घने कोहरे के कारणएक कार ट्रक टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीण शुक्रवार की सुबह सड़क पर उतर गए. उन्होंने बगवां गांव के समीप आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया.
कार्यक्रम में शामिल होने गए थे युवक
बताया जा रहा है कि मृतक कुणाल दीप पेशे से प्रखंड पत्रकार और गौरीशंकर शुक्ला कार से किसी साथी के बर्थ पार्टी में शामिल होने आरा के होटल में गए थे. वह देर रात कार से वापस गड़हनी लौट रहे थे कि इसी दौरान गडहनी थाना क्षेत्र के बगवां रेलवे क्रासिंग के पास उनकी कार कोहरे के कारण पहले से खड़े कंटेनर ट्रक से जा टकराई. हादसे में कार का अगला भाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. कार पर सवार एक मीडिया कर्मी समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.