बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: एक को बचाने में दूसरे किसान की भी करंट से मौत, गांव में मचा कोहराम - भोजपुर न्यूज

भोजपुर में करंट लगने से दो किसानों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों किसानों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा.

bhojpur
भोजपुर

By

Published : Oct 9, 2020, 8:14 PM IST

भोजपुर:एक ही गांव के दो किसानों की मौत कंरट लगने से हो गई. पूरे गांव में इस हादसे को लेकर मातम पसरा हुआ है. घटना आयर थाना क्षेत्र के दुलारपुर गांव की है. बताया जा रहा है कि सुरेश सिंह नाम का किसान कल रात पटवन करने के लिए खेत गए थे. जंहा बिजली की तार के चपेट में आने से उनकी मौत हो गई. जबकि दूसरे किसान अजय साव उनको बचाने गए और उनकी भी वहीं मौत हो गई.

करंट लगने से हुई मौत
परिजनों ने बताया कि खेत में पहले बिजली का तार टूटकर गिरा हुआ था. जिसको किसान सुरेश सिंह देख नहीं पाये और करंट के चपेट में आ गए. उनको तड़पते देख अजय साव किसान भी दौड़े और वो भी करंट के सम्पर्क में आ गए. गांव में जब ये खबर पहुंची तो सैकड़ों की भीड़ घटनास्थल पर लग गई. फिलहाल दोनों किसानों का शव आरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है.

पूरा मामला

  • कंरट लगने से दो किसानों की हुई मौत
  • आयर थाना क्षेत्र के दुलारपुर गांव की घटना
  • आरा सदर अस्पताल लाया गया दोनों किसानों का शव
  • घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details