भोजपुरः जिले में इन दिनों तेज रफ्तारका कहर देखने को मिल रहा है. आज भी दो अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे हुए. इन सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है और एक व्यक्ति घायल हो गया. पहली घटना गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बीबीगंज की है तो वहीं दूसरी घटना कोइलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव की बताई जाती है.
इसे भी पढ़ेंः भोजपुर:ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, पति की मौत, पत्नी और बेटा घायल
दो हादसों में दो की मौत
मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना तब हुई जब राजू नाम का एक युवक बाइक से पटना-दानापुर गोला स्थित अपने आवास पर जा रहा था. इस बीच बीबीगंज पेट्रोल पंप के समीप विपरीत दिशा से आ रही बेलगाम स्कॉर्पियो ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की उम्र 24 साल थी. वह बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के जवही दियारा गांव का रहने वाला था.
वहीं, कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी गांव में दूसरा सड़क हादसा हुआ है. अपनी चचेरी बहन के यहां आए 18 वर्षीय बादल कुमार को रास्ते में बस ने रौंद दिया. अपनी बहन से मिलने के बाद घर लौट रहा था, इसी दौरान कुल्हड़िया गांव के समीप सामने से आ रही बस ने उसे रौंद दिया. जिससे उनकी मौत हो गई. मृतक पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के गौरैया स्थान नीलकंठ टोला निवासी देवेंद्र राम का बेटा था.