भोजपुर :नवादा थाना क्षेत्र के विष्णुनगर मोहल्ले में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ है. जिसमें हथियार के साथ हथियार बनाने के कई उपकरण बरामद किए गए हैं. दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.
भोजपुर पुलिस अधीक्षक हर किशोर रॉय ने पुष्टि करते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नवादा थाना क्षेत्र के विष्णुनगर मोहल्ले में पानी टंकी के पास छोटन सिंह के मकान में अवैध हथियार बनाने का काम चल रहा है. जिसके बाद सदर एसडीपीओ पंकज रावत के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी की गई. जिसमें एक देसी कट्टा, कई अलग-अलग प्रकार की गोलियां बरामद की गई. इसके अलावे हथियार बनाने का अलग-अलग प्रकार के उपकरण भी बरामद किये गए.