बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: 15 सौ अधिक विदेशी बोतल बरामद, तस्कर फरार

भोजपुर के जानकी बाजार में उत्पाद विभाग की टीम ने 1 हजार 5 सौ 84 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. वहीं, तस्कर फरार हो गए.

By

Published : Mar 6, 2021, 4:50 AM IST

पुलिस
पुलिस

भोजपुर: बड़हरा प्रखंड अर्न्तगत खवासपुर ओपी क्षेत्र के जानकी बाजार में उत्पाद विभाग की टीम ने 1 हजार 5 सौ 84 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. मौके पर पुलिस को आते देख शराब तस्कर फरार हो गया. उत्पाद विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि जानकी बाजार में विदेशी शराब का डिलेवरी होने वाला है.

भारी मात्रा में शराब की बोतल बरामद
सूचना मिलते ही उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर शकील अंसारी व पूजा कुमारी ने रणनीति के तहत जानकी बाजार में छापेमारी किया. इस दौरान पुलिस को 86 कार्टून शराब मिला. जब कार्टून खोलकर देखा गया तो 750 एमएल के 40 कार्टून में 480 बोतल और 375 एमएल के 46 कार्टून में 1हजार 1 सौ 4 बोतल शराब बरामद किया गया.

उधर, उत्पाद विभाग ने स्व. पंचदेव यादव के पुत्र मंजय यादव और उसके भाई आकाश यादव उर्फ एतवारु पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज किया है. बताया जाता है कि शराब तस्कर अपने घर के बगल में भूसा वाले घर में शराब छुपा कर डीलेवरी देने के लिए रखे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details