बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhojpur Road Accident: सड़क दुर्घटना में 14 वर्षीय किशोर की मौत - bhojpur latest update

भोजपुर के चांदी बाजार में सड़क हादसे में 14 साल के रंजन की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रंजन की मौत तेज रफ्तार में आ रही ट्रक के चपेट में आने से हुई है. ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.

भोजपुर
भोजपुर

By

Published : Jun 13, 2021, 9:10 AM IST

भोजपुर: जिले के चांदी थाना क्षेत्र के चांदी बाजार में सड़क दुर्घटना (Road Accident in Bhojpur) के कारण अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि बालू ढोने जा रही ट्रक की चपेट में आने से एक 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान भदवर निवासी अनिल केसरी का 14 वर्षीय पुत्र रंजन के तौर पर हुई है.

ये भी पढ़ें :Banka Road Accident: सड़क हादसे में एक की मौत, चार घायल

बाजार जाने के क्रम में हुआ हादसा
घटना तब हुई जब वर्षीय रंजन अपने दोस्त सोनू के साथ साइकिल से चांदी बाजार जा रहा था. उसी दौरान सामने से तेज गति से आ रही ट्रक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी. जिससे साइकिल सवार सोनू और रंजन दोनों गिर पड़े. मगर ट्रक की चपेट में आने से रंजन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि सोनू जख्मी हो गया. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ें :Patna Road accident: खगौल एम्स रोड़ पर सड़क हादसे में 3 की मौत, 2 घायल

ग्रमीणों ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया
हादसे के बाद ट्रक चालक भागने की कोशिश करने लगा, जिसके बाद ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस ( Bhojpur Police ) को सौंप दिया. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया. वहीं इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details