भोजपुर: जिले के चांदी थाना क्षेत्र के चांदी बाजार में सड़क दुर्घटना (Road Accident in Bhojpur) के कारण अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि बालू ढोने जा रही ट्रक की चपेट में आने से एक 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान भदवर निवासी अनिल केसरी का 14 वर्षीय पुत्र रंजन के तौर पर हुई है.
ये भी पढ़ें :Banka Road Accident: सड़क हादसे में एक की मौत, चार घायल
बाजार जाने के क्रम में हुआ हादसा
घटना तब हुई जब वर्षीय रंजन अपने दोस्त सोनू के साथ साइकिल से चांदी बाजार जा रहा था. उसी दौरान सामने से तेज गति से आ रही ट्रक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी. जिससे साइकिल सवार सोनू और रंजन दोनों गिर पड़े. मगर ट्रक की चपेट में आने से रंजन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि सोनू जख्मी हो गया. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.