भोजपुर:वीर कुंवर सिंह के वंशज कुंवर रोहित सिंह की हत्या मामले (Descendant Of Babu Veer Kunwar Singh) में अब पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. भोजपुर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने 11 जवानों को निलंबित कर दिया है. मृतक रोहित सिंह की मां पुष्पा सिंह ने किले में तैनात सीआईएटी टीम के 3 जवानों समेत एक रसोईया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. तीनों जवान फिलहार फरार हैं. जिसकी तलाशी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें-वीर कुंवर सिंह के वशंज की हत्या मामला: 'कानून व्यवस्था को लेकर देश में गया है गलत मैसेज, SIT का हो गठन'
वैज्ञानिक तरीके से हो रही मामले की जांच: सीआईएटी के जवानों के द्वारा कथित पिटाई से मौत मामले की जांच तकनीकी के साथ वैज्ञानिक तरीके से की जा रही है. इसके लिए पीरो डीएसपी राहुल सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है. जांच में तेजी लाने के लिए SIT टीम के साथ खुद पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी किले में कैंप कर रहे हैं. निलंबित होने वाले जवानों में ओम प्रकाश राम, साह आलम, सरफराज अहमद, शंकर कुमार गुप्ता, मसरुब आलम, संदीप कुमार, सुनील कुमार पासवान, मदन कुमार राम, भूपेंद्र कुमार, विनय कुमार, तजमुल हुसैन शामिल है.
एफएसएल की टीम ने किले से लिया सैंपल: कुंवर रोहित सिंह के मौत मामले की जांच के लिए पटना से फोरेंसिक की टीम आकर जगदीशपुर किला के परिसर से मिट्टी, ब्लड का नमूना के साथ कई महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए और जांच के लिए एफएसएल लैब भेज दिया. एफएसएल की तीन सदस्यीय टीम को रोहित सिंह के परिवार वालों ने जहां-जहां ब्लड गिरने की आशंका जताई, वहां से फोरेंसिक की टीम ने साक्ष्य को एकत्रित किया. टीम ने करीब दो से ढाई घंटे तक किले की गहनता से जांच की और सैंपल को प्रिजर्व किया.