भोजपुर(जगदीशपुर):जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में पेड़ से दबकर 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
भोजपुर: पेड़ गिरने से दबकर 10 वर्षीय बच्ची की मौत, बिजली का काम करने के दौरान हुआ हादसा - पेड़ गिरने से मौत
भोजपुर के जगदीशपुर में बिजली का काम करने के दौरान बड़ा हादसा हुआ. पेड़ की टहनी गिरने से एक मासूम की जान चली गई.
जानकारी के मुताबिक जगदीशपुर थाना के राजा के पोखरा गांव में बिजली का काम चल रहा था. तभी 10 वर्षीय सिमरन खातून के ऊपर पेड़ की टहनी गिर गई. जिससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गई. आनन फानन में बच्ची को आरा सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन बच्ची ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
बिजली के काम के दौरान हादसा
बताया जा रहा है कि बिजली के तार को जोड़ने के सम्बंध में सरकारी कर्मचारियों की ओर से पेड़ काटा जा रहा था. उसी दौरान 10 वर्षीय सिमरन पेड़ के नीचे आ गई. घटना के बाद से मृत बच्ची के परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है.