भोजपुर:बिहिया प्रखंड के कमरियांव पंचायत स्थित कमरियांव गांव में बधार में दोपहर में अचानक आग लग जाने से किसानों की लगभग 10 बीघा में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. आग लगने का कारण बिजली का शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार बिजली तारों में शार्ट सर्किट के कारण गिरी चिंगारी से एक खेत में आग लग गयी जो कि देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. इस दौरान मौके पर जुटे ग्रामीणों की भीड़ आग पर काबू पाने में जुट गई. लेकिन आग पर काबू पाने का सारा प्रयास विफल रहा.
आग को बढ़ने से रोकने के लिए किसान खेत से फसल भी काटने में जुट गये. इस बीच पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुरेन्द्र यादव की सूचना पर बिहिया थाने में खड़ी अग्निशमन विभाग की छोटी दमकल गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.