भोजपुर(कोईलवर): बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही जिले में खून-खराबा शुरू हो गया है. पिछले एक सप्ताह में करीब एक दर्जन गोली कांड हो चुके हैं. ताजा मामले में सामुदायिक भवन में बैठने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में दर्जनों राउंड फायरिंग हुई. जिसमें एक की मौत हो गई. जबकि आधा दर्जन से अधिक घायल हैं.
घायलों में एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया. घटना में 3 लोगों को गोली लगी है. बाकियों को छर्रा लगा है.
कोईलवर थाना का मामला
पूरा मामला कोईलवर थाना क्षेत्र के दुर्जनचक गांव का है. मृतक की पहचान गांव निवासी 55 वर्षीय सियाराम रॉय के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार गांव में विधायक फंड से हाल ही में एक सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया है. सियाराम वहां बैठने गए तो दूसरे पक्ष के लोगों ने इसका विरोध किया. जिसके बाद दोनों में कहा सुनी हुई. दोनों पक्ष के और लोग वहां जुट गए. बात बढ़ते-बढ़ते दोनों तरफ से फायरिंग होने लगी.