भोजपुर:जिले के तरारी थाना क्षेत्र के सरफोरा फॉल के पास हथियार के दम पर लुटेरों ने सीएसपी संचालक से 1 लाख 70 हजार रुपये लूट लिए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. जांच में जुटी हुई है.
भोजपुर: CSP संचालक से हथियार के बल पर 1.70 लाख की लूट - स्टेट बैंक
भोजपुर में एक बार फिर से लूट की वारदात सामने आई है. कुछ हथियारबंद अपराधियों ने सीएसपी संचालक से 1 लाख 70 हजार रुपये लूट लिए.
बैंक से रुपये लेकर जा रहे थे
घटना के बारे में बताया जाता है कि धमना गांव निवासी प्रयाग कुमार धमना में स्टेट बैंक में सीएसपी संचालक के रूप में कार्यरत हैं. वह हसनबाजार स्टेट बैंक से पैसा लेकर अपने गांव बाइक से जा रहे थे. झ्सी बीच सरफोरा फॉल के पास बाइक सवार हथियारबंद दो लुटेरों ने पिस्टल दिखाकर बैग में रखा हुआ एक लाख 70 हजार रूपये और मोबाइल फोन लूट लिए. अपराधियों ने इस दौरान बाइक की चाबी बगल में पानी में फेंक दिया.
कुछ महीने पहले भी हुई थी लूट
गौरतलब है कि तरारी थाना क्षेत्र में कुछ ही महीने पहले तरारी के पास से ही बिहटा के सीएसपी संचालक से लूट की घटना हुई थी. क्षेत्र में बढ़ रही लूट और आपराधिक घटनाओें से लोग काफी दहशत में है. वहीं, घटनाओं के उद्भेदन में पुलिस भी असफल साबित हो रही है. जिससे लोगों का विश्वास स्थानीय पुलिस से उठता जा रहा है. इधर, भकुरा के पूर्व मुखिया राम ईश्वर यादव ने लुटेरों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग स्थानीय पुलिस से की है.