भागलपुरःजिले में ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के राइडर्स 2 बजे दोपहर से हड़ताल पर हैं. उन्होंने इसके बाद कहीं फूड डिलीवर नहीं किया. कंपनी की नई रूल्स और नई भर्ती को रोकने की मांग कर रहे हैं. इससे उनकी कमाई पर असर पड़ रहा है.
कंपनी के फैसले के खिलाफ सड़क पर उतरे जोमैटो राइडर्स, बोले- कम हो रहा इनकम - bhagalpur strike news
ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप्लीकेशन जोमैटो के राइडर्स कंपनी की नई रूल्स और नई भर्ती को रोकने की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं.
किलोमीटर के हिसाब से घटा पैसा
ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप्लीकेशन जोमैटो के राइडर हिमांशु दुबे ने बताया कि पहले 5 किलोमीटर से ज्यादा जाने पर उन्हें 10 रूपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से पैसा दिया जाता था. जो अब नए रूल्स के तहत घटा कर 1 रुपया कर दिया गया है. जिससे उनकी इनकम काफी कम हो गई है.
ज्यादा लोगों की बहाली से हो रही परेशानी
राइडर राकेश कुमार ने बताया कि शुरुआती दौर में उन्हें अच्छा खासा पैसा मिलता था. बेरोजगारी बढ़ने के बाद कंपनी ने काफी ज्यादा लोगों को बहाल कर लिया. अब उन्हें 2-3 डिलीवरी ही मिलती है. जिससे काफी मुश्किल से उनका गुजर बसर हो पा रहा है.