बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: रंगारंग प्रदर्शन के साथ युवा महोत्सव संपन्न, बच्चियों ने दिखाया अपने हुनर का दम - पश्चिम चंपारण में होने वाले राज्य स्तरीय महोत्सव

कार्यक्रम के अंतिम दिन विभिन्न विधाओं में अपनी प्रस्तुति देकर पहले स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को पश्चिम चंपारण में होने वाले राज्य स्तरीय महोत्सव में भेजा जाएगा.

yuva mahotsava concluded in bhagalpur
भागलपुर में युवा महोत्सव

By

Published : Nov 27, 2019, 8:47 AM IST

भागलपुर:कला संस्कृति और युवा विभाग के संयुक्त प्रयास से जिला प्रशासन की ओर से आयोजित दो दिवसीय युवा महोत्सव मंगलवार को पूरा हुआ. शहर के टाउन हॉल में आयोजित इस युवा महोत्सव में बच्चियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. जिसमें उन्होंने खूब तालियां बटोरी.

बच्चियों ने दिखाया अपना हुनर
महोत्सव के अंतिम दिन लोक नाटक, लोकगाथा और लोकगीत प्रस्तुत किए गए. इसमें कलाकारों ने अलग-अलग विधाओं में अपने अंदर छिपे हुए हुनर को दिखाया और दर्शकों का दिल जीत लिया. विभिन्न विधाओं में पहले स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को पश्चिम चंपारण में होने वाले राज्य स्तरीय महोत्सव में भेजा जाएगा.

रंगारंग प्रदर्शन के साथ दो दिवसीय युवा महोत्सव हुआ संपन्न

दर्शक हो गए मुरीद
कार्यक्रम के दौरान मंच पर सामाजिक कुरीतियों को दर्शाते एक नाटक का मंचन किया गया. इसमें 'वसुंधरा परिवार' की टीम ने दर्शकों को सामाजिक बुराइयों के प्रति जागरूक किया. दूसरी ओर श्वेता भारती की टीम ने लोकनृत्य 'गोदना' प्रस्तुत की, जिसकी दर्शकों ने जमकर तारीफ की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details