बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: दो दिवसीय युवा महोत्सव का आयोजन शुरू, युवाओं ने लिया हिस्सा

कार्यक्रम का शुभारंभ जिले के एडीएम दीप जलाकर किया. उनके साथ सदर एसडीओ, डीपीआरओ और जिला कृषि अधिकारी मौजूद रहे.

By

Published : Nov 25, 2019, 5:28 PM IST

युवा महोत्सव

भागलपुर: जिले के टाउन हॉल में कला संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से सोमवार को दो दिवसीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया. इस आयोजन में जिला प्रशासन की बराबर की भागीदारी रही. कार्यक्रम में 150 से अधिक युवा प्रतिभागी अपना दमखम दिखा रहे हैं. वहीं, बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा.

एडीएम राजेश कुमार

महोत्सव में रहे ये मौजूद
इस महोत्सव में पेंटिंग, गायन, वादन, शास्त्रीय नृत्य, हस्तशिल्प, सांस्कृतिक कार्यक्रम और चित्रकला के कार्यक्रम आयोजित किया गया है. कार्यक्रम का शुभारंभ जिले के एडीएम दीप जलाकर किया. उनके साथ सदर एसडीओ, डीपीआरओ और जिला कृषि अधिकारी मौजूद रहे.

भागलपुर से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ADM ने क्या कहा?
एडीएम राजेश कुमार ने बताया कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह दो दिवसीय कार्यक्रम है. उन्होंने ये भी कहा कि युवा महोत्सव में जिले के प्रतिभा को एक स्टेज प्रदान करने का उद्देश्य रहता है. यहां फर्सट आने वाले को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के लिए भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details