बिहार

bihar

ETV Bharat / state

4 दिन पहले युवक की क्रिकेट बैट से की थी पिटाई, शनिवार को अस्पताल में तोड़ा दम - police take action

बीते 28 तारीख को दो नाबालिगों में हुई लड़ाई में एक ने दूसरे को बल्ले से पीट दिया. इसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसने आज इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

Youth's death after beating

By

Published : Jun 1, 2019, 5:33 PM IST

भागलपुर: जिले के सबौर थाना क्षेत्र के फरका गांव में 28 मई को क्रिकेट खेलने के दौरान एक युवक को उसके पड़ोसी ने जमकर पीट दिया. इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसने आज अस्पताल में दम तोड़ दिया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. वहीं, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

क्रिकेट बैट से की गई पिटाई की इस घटना के बाद मृतक की पीठ और सीने में अंदरूनी चोटें आई थी. इसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. युवक की मौत होने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया.

जानकारी देते मृतक का पिता

रिश्तेदार है पीटने वाला युवक
लड़के के पिता सुबोध मंडल ने बताया कि उनके गांव के ही रहने वाले उनके रिश्तेदार ने ही बल्ले से पिटाई कर दी. इससे बेटे के सीने और पेट में चोट आ गई थी. लिहाजा, प्राइवेट हॉस्पिटल में उसे भर्ती करवाया गया था. यहां बेटे की तबीयत ठीक होते ही घर लेकर चले आए. मगर 31 मई की शाम को उसकी तबीयत फिर से बिगड़ गई. इसके बाद आज सुबह उसने दम तोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details