भागलपुर:जिले के थाना बिहपुर क्षेत्र के मरवा निवासी की बीते दिनों निवासी आशुतोष पाठक की बिहपुर एसएचओ ने बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी. इसके विरोध में बुधवार को भ्रमरपुर दुर्गास्थान से कचहरी चौक तक कैंडल मार्च सह श्रद्धांजलि यात्रा निकाली.
जिसमें युवाओं ने तीन सूत्री मांगों को रखा.
- हत्या की मजिस्ट्रेट से जांच करवाई जाए और आरोपी एसएचओ रंजीत मंडल सहित उनके साथ पुलिस सहकर्मियों का 30 तारीख के अंदर गिरफ्तारी हो.
- पीड़ित के परिवार को योग्यता अनुसार नौकरी और शहीद सैनिकों की तरह मुआवजा मिले
- हत्यारोपी पुलिस पदाधिकारी और उनके सहकर्मियों को नौकरी से टर्मिनेट किया जाए.