बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: थाना अध्यक्ष को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च - थाना अध्यक्ष की गिरफ्तार की मांग

भागलपुर में मृतक आशुतोष पाठक को न्याय दिलाने और थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार को जल्द गिरफ्तार करने को लेकर युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला.

bhagalpur
युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च

By

Published : Oct 28, 2020, 10:46 PM IST

भागलपुर:जिले के थाना बिहपुर क्षेत्र के मरवा निवासी की बीते दिनों निवासी आशुतोष पाठक की बिहपुर एसएचओ ने बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी. इसके विरोध में बुधवार को भ्रमरपुर दुर्गास्थान से कचहरी चौक तक कैंडल मार्च सह श्रद्धांजलि यात्रा निकाली.

जिसमें युवाओं ने तीन सूत्री मांगों को रखा.

  • हत्या की मजिस्ट्रेट से जांच करवाई जाए और आरोपी एसएचओ रंजीत मंडल सहित उनके साथ पुलिस सहकर्मियों का 30 तारीख के अंदर गिरफ्तारी हो.
  • पीड़ित के परिवार को योग्यता अनुसार नौकरी और शहीद सैनिकों की तरह मुआवजा मिले
  • हत्यारोपी पुलिस पदाधिकारी और उनके सहकर्मियों को नौकरी से टर्मिनेट किया जाए.

बिहपुर पुलिस मुर्दाबाद के नारे
अगर मांगों को 30 तारीख तक नहीं पूरा किया गया, तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा. कैंडल मार्च का प्रतिनिधित्व नवनीत झा और मनोहर झा ने किया. सभी युवाओं ने जोश में बिहपुर पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए.

इस मौके पर सरपंच रमण झा, विनोद मिश्र, बबरुवाहन झा, पोलो मंडल, सुजीत झा, नितिश झा, आनंद कुमार, रोहित कुमार, भानु झा, रितिक झा, राजा कुमार, अनिमेष कुमार, गौरव मिश्रा, अनुज झा, संदीप राजन सहित सैकड़ों युवा जोश मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details