भागलपुर:बिहार के भागलपुर जिला के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के जहानजीरा गांव में आपसी विवाद का मामला सामने आया है. इसके तहत दो पक्षों में गोलीबारी(Firing in mutual dispute) की घटना को अंजाम दिया गया है, जिसमें एक युवक बुरी तरह घायल हो गया है. घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर भेजा गया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
पढ़ें-भागलपुर: आपसी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या
पिस्टल की बट से युवक पर वार:सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के जहांगीरा गांव के पास आपसी विवाद में पहले पिस्टल की बट से मारकर एक युवक का सिर फोड़ दिया. इसके बाद भी उनका मन नहीं भरा तो उन्हीं शरारती तत्वों ने हत्या की नीयत से युवक पर गोली चला दी. गोली की आवाज सुनते ही युवक ने बचने की कोशिश की लेकिन गोली आंख के नीचे छूकर निकल गई. गोली चलने की आवाज और गोली लगने की सूचना से आसपास के इलाके में खलबली मच गई.