बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मामूली विवाद में युवक को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती - Youth shot in Maheshpur village

महेशपुर पंचायत में आपसी विवाद में अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. गोली युवक की पैर में लगी. इसके बाद वह घायल हो गया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Patna
Patna

By

Published : Dec 26, 2020, 8:57 PM IST

भागलपुर:जिले के गोराडीह थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव के महेशपुर पंचायत में 25 वर्षीय रोशन कुमार को गांव के ही रहने वाले पड़ोसी ने मामूली विवाद में गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में परिवार वालों ने उसे उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया. गोराडीह थाना पुलिस अस्पताल पहुंचकर घायल युवक का बयान दर्ज किया है और घटना में शामिल अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 6 महीना पूर्व गांव के ही रहने वाले गुड्डू चौधरी ,राजेंद्र चौधरी और उनके परिवार से मोटरसाइकिल से जानवर को ठोकर लगने पर विवाद हुआ था. उस दौरान जान से मारने की धमकी रोशन को दिया था. आज उसी विवाद को लेकर पहले से गुड्डू चौधरी अपने साथ तीन अन्य लोगों को साथ लेकर घात लगाकर अपने घर पर बैठे थे. इसी दौरान युवक जब अपने खेत से वापस घर लौट रहा था. तभी उसे गोली मार दी.

जांच में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद गोराडीह थाना पुलिस और विधि व्यवस्था डीएसपी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की है. साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ की है. घटना में शामिल गुड्डू चौधरी ,राजेश चौधरी, अमरेंद्र चौधरी और जितेंद्र चौधरी को गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details