बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhagalpur Crime: भागलपुर में युवक को मारी गोली, जमीन विवाद में घटना को दिया अंजाम

बिहार के भागलपुर में जमीन विवाद में युवक को गोली मारी गई. आनन-फानन में युवक को मायागंज में भर्ती कराया गया है, जिसका इलाज चल रहा है. युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. परिजनों के अनुसार दो पक्षों में लंबे समय से जमीन का विवाद चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 1, 2023, 11:02 PM IST

भागलपुर: बिहार में इनदिनों आपराधिक घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. आए दिन हत्या और लूट की घटना होती रहती है. ताजा मामला बिहार के भागलपुर का है, जहां जमीन विवाद में गोलीबारी की घटना सामने आई है. इस घटना में एक युवक को गोली लगी है, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है. युवक का इलाज भागलपुर मायागंज में चल रहा है. घटना जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के साहिबगंज की है. घायल युवक की पहचान साहिबगंज निवासी गोविंद कुमार के रूप में की गई है.

यह भी पढ़ेंःBihar Violence: बिहार में फिर भड़की हिंसा, नालंदा में दो लोगों को लगी गोली, सासाराम में ब्लास्ट से 5 घायल

रास्ते को लेकर विवादः घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिन पहले रास्ते को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था.इसी को लेकर शनिवार की शाम गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. इसी गोलीबारी की घटना में युवक को गोली लगी है. परिजनों ने घायल को आनन-फानन में मायागंज में भर्ती कराया है. स्थिति गंभीर बताई जा रही है. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस परिजनों के बयान के अनुसार कार्रवाई में जुट गई है.

घर में घुसकर मारपीट व फायरिंगः घायल के परिजनों ने बताया कि रास्ता विवाद को लेकर यह घटना हुई है. परिजनों का कहना है कि कुछ दिन पहले रास्ता विवाद को लेकर टोटो भी रोका था. जिसका विरोध करने पर मारपीट की गई. इसी दौरान गाली-गलौज करते घर में घुसकर मारपीट की. एक युवक ने गोली चला दी, जिसमें गोविंद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. नाथनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details