भागलपुर: बिहार के भागलपुर नाथनगर ललमटिया चौक के समीप एक युवक की गोली मारकर हत्या (Youth Shot Dead in Bhagalpur) कर दी गई है. घायल की पहचान खगड़िया जिले के लक्षमिनिया निवासी बंदेलाल यादव के पुत्र राजेश कुमार रूप में हुई है. घटनास्थल पर भागलपुर एसएसपी बाबूराम ने स्थिति का जायजा लिया. मौके से मृतक की स्कूटी और खोखा बरामद किया गया है. एसएसपी ने बताया कि अज्ञात अपराधियों ने हत्या की है. तफ्तीश जारी है.
यह भी पढ़ें- मोतिहारी में युवक की गोली मारकर हत्या, चुनावी रंजिश में वारदात को दिया गया अंजाम
गोली मारे जाने की खबर सुनकर आनन-फानन में परिजन पहुंचे. उसे इलाज के लिए मायागंज अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक राजेश कुमार विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के साहेबगंज निवासी अपने जीजा रमण कुमार यादव के घर पर रहकर पढ़ाई करता था.