भागलपुर: लॉकडाउन में लोग भले ही घरों से बाहर ना निकलें, लेकिन अपराधियों अभी भी बेखौफ घूम रहे है. ताजा मामला नवगछिया का है जहां अपराधियों ने एक युवक को गोलियों से भून डाला. हालांकि आशंका जताई जा रही है कि ये गैंगवार है.
लॉकडाउन के बीच भागलपुर में दिनदहाड़े युवक को गोलियों से भूना - यपवक की हत्या
कोरोना को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन है, लेकिन बिहार में अपराधी घर पहुंचकर ही गोली मार देते है. ऐसे में पुलिसिया तंत्र पर सवाल उठने लाजमी हैं.
पूरा मामला नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा गांव का है. जहां करारी तीनटंगा के कुख्यात अपराधी अखिलेश यादव के रिश्तेदार राजधर यादव को अज्ञात अपराधियों ने गोलियों से भून डाला. जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई. अपराधियों ने इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब मृतक राजधर अपने घर में ही था.
वहीं घटना की सूचना मिलने पर गोपालपुर पुलिस और नवगछिया एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंचे, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद इलाके में सनसनी है. मृतक के परिजनों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.