नवगछिया: भागलपुर के नवगछिया के राष्ट्रीय राजमार्ग 31(National Highway 31 of Navgachia) पर बनारसीलाल सर्राफ कॉलेज के पास एक बस पर खलासी और यात्रियों के बीच विवाद शुरू हो गया. इसी बीच बाइक से आ धकमे एक अपराधी ने यात्रियों पर फायरिंग कर दी. घटना में सभी यात्री बाल बाल बच गए. गोली फायर करने के बाद जब यात्री आक्रोशित हो कर अपराधी युवक को दबोचने का प्रयास कर रहे तो थे तो युवक मौके पर ही अपनी पल्सर बाइक और चप्पल को छोड़ कर नया टोला की ओर फरार हो गया.
पढ़ें-नवगछिया के कार्यपालक पदाधिकारी की गाड़ी पर हमला, युवक ने फेंके पत्थर
मौके से खलासी गिरफ्तार: घटनास्थल पर पहुंचे नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने मामले की जानकारी ली और बस के खलासी कहलगांव के रतनपुर दवरी निवासी संतोष कुमार को हिरासत में ले लिया. मौके से मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है. जानकारी मिली है कि मकंदपुर चौक पर भवानीपुर गांव की एक महिला और एक पुरुष भागलपुर की ओर जा रहे बस नंबर बीआर 8351 पर जीरो माइल नवगछिया जाने के लिए चढ़े. खलासी को लगा था कि दोनों भागलपुर जाएंगे. सर्राफ कॉलेज पहुंचते ही जब खलासी को पता चला कि दोनों जीरोमाइल नवगछिया ही जायेंगे तो वह उक्त यात्री के साथ विवाद करने लगा और बस से उतार देने की धमकी देने लगा. यात्रियों का कहना है कि वाद विवाद के दौरान खलासी यात्री को यह भी धमकी दे रहा था कि तुम्हे अभी बताते हैं, आदमी आ रहा है.