भागलपुर:जिला के नवगछिया में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर दी. मृतक की पहचान इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के कमलाकुंड निवासी अजय यादव के रूप में हुई है. इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद इस्माइलपुर पुलिस ने घटनास्थल से शव को बरामद कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
भागलपुर: जमीन विवाद में युवक की बेरहमी से हत्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस - इस्माइलपुर थाना क्षेत्र
भागलपुर के नवगछिया में बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर दी. मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
'जमीन विवाद में हत्या'
इस मामले पर मृतक के परिजन राकेश कुमार यादव ने बताया कि जमीन विवाद के कारण अजय यादव की हत्या की गई है. राकेश ने बताया कि गांव से बाहर दियारा इलाके में खेत को लेकर गांव के ही रहने वाले लोगों से विवाद चल रहा था. इसको लेकर कोर्ट में मामला लांबित है. इसी विवाद के कारण अजय की बेरहमी से हत्या की गई. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मामले की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
मामला संज्ञान में आने के बाद इस्माइलपुर पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अजय की पहले लाठी और डंडे से जमकर पिटाई की गई, इसके बाद उसका दोनों हाथ तोड़ दिया गया. जब वह अधमरा हो गया तब दो गोलियां मार दी गई. मिल रही जानकारी के अनुसार अजय यादव को एक गोली सिर में तो दूसरी गोली सीने में मारी गई है. फिलहाल पुलिस मृतक के परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.