भागलपुर : बिहार के भागलपुर में युवक की हत्या (youth murder in naugachia) हुई है. नवगछिया के मनिया मोड़ में बेखौफ बदमाशों ने सरेआम युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की शिनाख्त मोहम्मद अहसास के रूप में हुई है. नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये के छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- 7 मुर्दे पहुंचे CO ऑफिस, जमीन का लाल कार्ड करवाया अपने नाम !
जानकारी के अनुसार, नवगछिया के मनियामोर में वारदात को अंजाम दिया गया है. अपराधियों ने मो. एहसान के सिर और आंख के पास कुल तीन गोली मारी है. घटना के वक्त मो. एहसान का भाई मो अतहर भी उसके साथ था. अपराधियों ने उस पर भी एक गोली चलाई लेकिन वह बाल- बाल बच गया. घटना के बाद मो. अतहर ने ही मामले की सूचना पुलिस को दी. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के लिये अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.
घटना के चश्मदीद मृतक के भाई मो. अतहर ने बताया कि रात में 8 बजे वह अपने भाई मो एहसान के साथ नवगछिया गौशाला रोड स्थित मुर्गी कटिंग सेंटर को बंद करके अपने गांव उजानी के लिये रवाना हुआ था. मनियमोर सड़क पर जैसे ही वह राजेन्द्र कॉलोनी जाने वाली सड़क के पास पहुंचा तभी एक पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार हो कर तीन अपराधी वहां पर आ धमके. जिसके बाद पहले एक अपराधियों ने मो. एहसान पर गोली चला दी. एहसान जमीन पर गिर गए थे. सभी घटना को अंजाम देने के बाद राजेन्द्र कॉलोनी जाने वाली सड़क की ओर भाग गए.