बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः पिता से हुई झड़प में बेटे की गई जान, मां को पुलिस ने हिरासत में लिया - पिता के साथ झड़प में पुत्र की गई जान

भागलपुर में आपसी विवाद को लेकर पिता पुत्र के झगड़े में बेटे की जान (Youth Dead In Bhagalpur) चली गई. घटना के बाद आरोपी पिता फरार हो गया. जबकि मां को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पढ़ें क्या है पूरा मामला...

भागलपुर में घरेलू विवाद में युवक की मौत
भागलपुर में घरेलू विवाद में युवक की मौत

By

Published : May 18, 2022, 4:21 PM IST

भागलपुरःबिहार के भागलपुर में नवगछिया के बिहपुर थाना क्षेत्र (Bihpur Police Station) के सोनवर्षा गांव में घरेलू विवाद को लेकर एक पिता और पुत्र के बीच हिंसक झड़प हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक आ गई. इसी क्रम में हाथापाई के दौरान घर के दरवाजे के पास नीचे गिरने से पुत्र की मौके (Youth Killed In Clash With Father) पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची बिहपुर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की जांच में जुट गई.

ये भी पढ़ेंःजहानाबाद: घरेलू विवाद में पति ने काटी पत्नी की गर्दन, खुद का भी गला रेता, दोनों की तड़प तड़पकर मौत

मृतक सोनवर्षा गांव निवासी शंकर चौधरी का 35 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार था. बताया जा रहा है कि वह किसी बीमारी से पीड़ित था. आशंका जताई जा रही है कि मारपीट के दौरान या नीचे गिरने से लगी अंदरूनी चोट के कारण उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर बिहपुर पुलिस ने मौके पर सुमित कुमार पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए के नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया.

यह भी पढ़ें:नशेड़ी पति ने की दहेज के लिए पत्नी की हत्या, भाई ने 4 लोगों पर दर्ज कराई FIR

घटना के बाद आरोपी पिता शंकर चौधरी फरार बताया जा रहा है. वहीं, मृतक की मां किशुन देवी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. सुमित की शादी हो चुकी थी और उसको एक पुत्र और एक पुत्री है. उधर मृतक की पत्नी एवं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फरार पिता की तालाशी में पुलिस छापेमारी में जुटी है. बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि जांच जारी है, आरोपी पिता फरार है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details