बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, कुएं से शव हुआ बरामद - love affair news

बेटी के प्रेम प्रसंग की भनक लगते ही पिता ने लड़के को घर बुलाकर उसकी पिटाई की और फिर उसकी हत्या कर दी. पुलिस लड़की के पिता और लड़की के परिजनों से पूछ कर मामले की जांच कर रही है.

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या

By

Published : Sep 10, 2019, 9:38 PM IST

भागलपुर:जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र के देवरी महेशपुर गांव में एक युवक का शव मिलने से कोहराम मच गया. मंगलवार की सुबह को शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना युवक के पिता और पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन में जुट गई है.

प्रेम प्रसंग में की गई युवक की हत्या

अफेयर से नाराज था लड़की का पिता
घटना किसी प्रेम प्रसंग के बारे में बताई जा रही है. युवक की प्रेमिका देवरी महेशपुर गांव की ही रहने वाली है. दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ते थे. ऐसे में दोनों के प्रेम प्रसंग की चर्चा पूरे गांव और कॉलेज में होने लगी. बात बढ़ते-बढ़ते प्रेमिका के पिता तक पहुंच गई. प्रेमिका के पिता और अन्य परिजनों को यह बात रास नहीं आई. फिर प्रेमिका के पिता ने युवक को घर पर बुलाया. इसके बाद लड़की के परिजनों ने युवक की जमकर पिटाई की. इतने से भी जब उनका मन नहीं भरा तो उन लोगों ने युवक का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. उसके बाद शव को उठाकर कूएं में फेंक दिया.

रोते परिजन

पुलिस कर रही लड़की के पिता से पूछताछ
मृतक के पिता ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस ने प्रेमिका के पिता और बाकी परिजनों से पूछताछ कर रही है. घटना के बाद लड़के के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details