भागलपुरः जिले के इशाकचक थाना क्षेत्र में भाई-भाई के बीच शौचालय को लेकर विवाद हो गया. जिसमें बड़े भाई ने छोटे भाई को ईंट और रॉड से मारकर उसके आंख की रोशनी छीन ली. घटना बरहपुरा वार्ड नंबर 31 की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घायल सोनूको किया गया पटना रेफर
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बरहपुरा निवासी मोहम्मद सोनू आज सुबह अपने पिता द्वारा बनाए गए शौचालय में शौच करने गया था. इसी दौरान बड़े भाई मोहम्मद शमशेर इसका विरोध करते हुए अपने दो बेटों की मदद से मोहम्मद सोनू पर रॉड और ईंट से हमला कर दिया. जिससे मोहम्मद सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायल अवस्था में मोहम्मद सोनू को इलाज के लिए भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने इलाज के बाद परिजनों को सोनू की आंख की रोशनी चली जाने की बात कही और उसे पटना रेफर कर दिया.
घर में शौचालय को लेकर हमेशा होता है विवाद
जिस शौचालय को लेकर दोनों भाई के बीच विवाद हुआ है. वह शौचालय मोहम्मद शमशेर, मोहम्मद सोनू और मोहम्मद इकबाल के पिता मोहम्मद खुश द्वारा बनाया गया है. मोहम्मद शमशेर अपने हिस्से मे वहीं बगल में एक और शौचालय भी बनाए हुआ है. लेकिन वह पिता के बनाए गए शौचालय का उपयोग करना चाहता है और उस शौचालय में अपने दोनों छोटे भाई को जाने से मना करता है, इसी बात को लेकर विवाद हुआ.