भागलपुर: बिहार के भागलपुर में रोजगार कैंप (Employment Camp in Bhagalpur) चलाया जा रहा है. इसके तहत बेरोजगार युवाओं को काम देने का प्रयास किया जा रहा है. इसे लेकर नियोजन पदाधिकारी रोहित आनंद ने बताया कि रोजगार कैंप में 18 वर्ष से 35 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं के लिए लोन ऑफिसर की नौकरी दी जाएगी. जिसमें इंटरव्यू एवं सिलेक्शन के बाद 15000 रुपये मासिक वेतन पर उन्हें रखा जाएगा. 12वीं पास बेरोजगार युवकों को बैंक में नौकरी करने का सुनहरा अवसर मिल रहा है. अगर आप लोग ऑफिसर की नौकरी तलाश रहे हैं तो भागलपुर के नियोजनालय में 17 मार्च को एक दिवसीय रोजगार कैंप का आयोजन किया जाएगा. इस कैंप में कुल 150 पदों की वैकेंसी है. रोजगार कैंप सुबह 11:00 बजे से 3:00 बजे तक अवर प्रादेशिक नियोजनालय भागलपुर के कार्यालय में आयोजित किया जाएगा.
पढ़ें-Teacher Niyojan:बिहार के शिक्षकों की होगी बंपर बहाली, तीन लाख से अधिक पदों पर होगी नियुक्ति
"रोजगार कैंप में 18 वर्ष से 35 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं के लिए लोन ऑफिसर की नौकरी दी जाएगी. जिसमें इंटरव्यू एवं सिलेक्शन के बाद 15000 रुपये मासिक वेतन पर उन्हें रखा जाएगा. 12वीं पास बेरोजगार युवकों को बैंक में नौकरी करने का सुनहरा अवसर मिल रहा है."- रोहित आनंद, नियोजन पदाधिकारी
चयनित अभ्यर्थियों का इतना होगा वेतन: अवर प्रादेशिक नियोजनालय के अधिकारी रोहित आनंद ने बताया कि रोजगार कैंप में 18 वर्ष से 35 वर्ष के युवकों के लिए लोन ऑफिसर की नौकरी दी जाएगी. अभ्यर्थियों को जरूरी कागजात लेकर 17 मार्च को आना होगा. इसके लिए कंपनी इंटरव्यू एवं जरूरी कागजात की जांच करेगी. उसके बाद सिलेक्शन प्रक्रिया समाप्त होगी. चयनित अभ्यर्थियों को 15000 रुपये महीना वेतन दिया जाएगा.
नियोजनालय में रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य: भागलपुर के अवर प्रादेशिक नियोजनालय अधिकारी रोहित आनंद ने बताया कि कंपनी में नौकरी प्राप्त करने के लिए 12 वीं पास होना आवश्यक है. वहीं नियोजनालय में रजिस्ट्रेशन कराना भी अनिवार्य है. इसमें कुल 150 पदों पर वैकेंसी निकली है. कैंप में भाग लेने के लिए आवेदकों को नियोजनालय में निबंधन कराना आवश्यक है. कैंप में भाग लेने वाले किसी भी उम्मीदवार को किसी प्रकार का यात्री भत्ता नहीं दिया जाएगा. साथ ही उम्मीदवार को अपना जरूरी कागजात लेकर पहुंचना है.