बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में इलाज के दौरान 18 वर्षीय युवक की मौत के बाद बवाल, पुलिस पर पिटाई करने का आरोप - etv bharat news

भागलपुर में जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में 18 वर्षीय युवक की मौत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा. परिजनों ने थानाध्यक्ष संजय सिंह और पैक्स अध्यक्ष दिलीप यादव पर पिटाई करने का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर...

भागलपुर में इलाज के दौरान 18 वर्षीय युवक की मौत के बाद बवाल, पुलिस पर पिटाई करने का आरोप
भागलपुर में इलाज के दौरान 18 वर्षीय युवक की मौत के बाद बवाल, पुलिस पर पिटाई करने का आरोप

By

Published : Nov 29, 2022, 9:29 PM IST

भागलपुर:बिहार के भागलपुर में जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में 18 वर्षीययुवक की मौत (Youth dies in Jawaharlal Nehru Hospital) का मामला सामने आया है. युवक की मौत के बाद परिजनों ने थानाध्यक्ष संजय सिंह और पैक्स अध्यक्ष दिलीप यादव पर पिटाई करने का आरोप लगाया है. मामला कटिहार जिला के पोठिया का है. मृतक की पहचान 18 वर्षीय बाला कुमार यादव के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें-सड़क हादसे के बाद मदद के बजाय पिकअप वैन से टमाटर लूटने की मची होड़, घायल की मौत

पोठिया ओपी प्रभारी पर पिटाई का आरोप:मौत के बाद मृतक के पिता ने कटिहार जिला के पोठिया ओपी प्रभारी संजय सिंह और पैक्स अध्यक्ष दिलीप यादव और उनके पुत्रों पर थाने में रखकर पिटाई करने का आरोप लगाया है. वहीं इनका कहना है कि पिटाई के कारण ही युवक की मौत हुई है. मृतक के पिता का कहना है कि 19 तारीख को उनके बेटे का एक्सीडेंट कुसियारी मोड़ के पास हुआ था जिसमें उनके बेटे के मोटरसाइकिल से बकरी की धक्का के लगने के कारण मौत हो गई थी.

"19 तारीख को बेटे का एक्सीडेंट कुसियारी मोड़ के पास हुआ था. जिसमें बेटे के मोटरसाइकिल से बकरी की धक्का के लगने के कारण मौत हो गई थी. जिसके बाद पोठिया थाना पुलिस बाला कुमार को थाने ले गई और वहां हाजत में बंद कर दिया. जिसके बाद पैक्स अध्यक्ष और थाना प्रभारी के द्वारा बेटे की बुरी तरह से पिटाई की गई और गले में गमछा बांधकर खींचा गया. उल्टा लटका कर भी उसकी पिटाई की गई. पैक्स अध्यक्ष की बेटी 18 तारीख को गायब हो गई थी और उसी को भगाने का आरोप बेटे पर लगाकर उसकी पिटाई रात भर की गई. 20 तारीख को बेटे को छोड़ दिया गया.": - मृतक के पिता

गंभीर हालत में कराया गया था अस्पताल में भर्ती:युवक की हालत गंभीर देख कर पहले उसे पूर्णिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वहां हालत बिगड़ने पर जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. वही यहां पर भी अस्पताल में बरारी पुलिस के द्वारा फर्द बयान नहीं लिया गया. वही सिर्फ पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया गया है. मृतक के पिता का कहना है कि पोठिया थाना प्रभारी यहां भी आए थे और पुलिस वालों से बातचीत कर धमकी देकर गए हैं. वही बेटे की मौत के बाद पिता न्याय की मांग कर रहा है.

ये भी पढ़ें-दरभंगा के अखिलेश पोद्दार का शौक बना काल, वीडियो बनाने के दौरान बहुमंजिली पार्किंग से गिरकर मौत

=

ABOUT THE AUTHOR

...view details