भागलपुर: जिले में हाइ टेंशन तार की चपेट में आने से एक 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई. ट्रांसफर्मर के तार टूटने से ये घटना हुई. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
भागलपुर: हाई टेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत - भागलपुर में युवक की मौत
भागलपुर के सबौर के बिहार कृषि विश्वविद्यालय में खेलने गया एक युवक हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
मामला जिले के सबौर थाना क्षेत्र के चंधेरी गांव का है. बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम मो. नेहाल नाम के युवक अपने दोस्तों के साथ बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के परिसर में खेलने गया था. इस दौरान ट्रांसफर्मर के तार टूट गई. इससे वो हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया. परिजनों ने उसे सबौर पीएचसी मे भर्ती कराया. डॉक्टरों ने उसे मायागंज अस्पताल में रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गई.
गांव में छाया मातम
घटना के बाद ग्रामीण मुआवजा की मांग कर रहे थे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई. वहीं, घटना के बाद गांव में मातम छाया है.