बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में SSP कार्यालय के पास दो बाइक में जबरदस्त टक्कर, एक की मौत - Road Accident near SSP Office In Bhagalpur

भागलपुर में वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में युवक की मौत हो गई है. पढ़ें पूरी खबर...

भागलपुर में एसएसपी कार्यालय के पास दो बाइकों में जबरदस्त टक्कर
भागलपुर में एसएसपी कार्यालय के पास दो बाइकों में जबरदस्त टक्कर

By

Published : Dec 11, 2022, 9:44 AM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में सड़क हादसा (Road Accident In Bhagalpur) हुआ है. वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास दो बाइकों की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में तीन युवक घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में जख्मी युवकों को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं दो लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है.

पढ़ें-मधुबनी में पुल की रेलिंग तोड़कर नहर में गिरी कार, तीन की मौत

एसएसपी कार्यालय के पास हादसा: दरअसल यह मामला जोगसर थाना क्षेत्र का है. जहां वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास दो बाइकों की आमने- सामने टक्कर हो गई. वहीं तीन अपाचे बाइक सवार लोग गिर गये. जहां से स्थानीय लोगों ने जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं एक ओर आर वन फाइव सवार युवक इस टक्कर के बाद मौके से फरार हो गया.

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उसके बाद मामले की छानबीन में जुटी है. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोटरसाइकिल सवार युवक नशे में धुत था.

पढ़ें-मधुबनी में दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर, दो की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details