बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत

एनएच-30 पर भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वीर बन्ना चौक के पास अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. बीती रात ही उसकी भतीजी की शादी हुई थी. शादी के बाद सामान समेटने के क्रम में घटना हुई.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : Oct 9, 2020, 5:58 PM IST

भागलपुर(नवगछिया):नवगछिया पुलिस जिला के एनएच-30 पर भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वीर बन्ना चौक के पास बीती रात अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान स्थानीय 35 वर्षीय मोहम्मद अजमल के रूप में हुई है.

बताया जा रहा है कि मोहम्मद अजमल के घर सड़क किनारे ही स्थित है. रात में उसकी भतीजी की शादी थी. शादी के बाद घर के सदस्य सामान समेट रहे थे. तभी खगड़िया की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गया और समारोह स्थल की ओर आने लगा. जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इसी दौरान अजमल ट्रक की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई.

युवक को धक्का मारने के बाद झोपड़ी में जा घुसा ट्रक
घटना के बाद भी ट्रक चलता रहा और आगे एक झोपड़ी में जा घुसा. उसके बाद चालक ने गाड़ी रोका. स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को बंधक बनाकर जमकर उसकी पिटाई की. घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
पुलिस ने मौके पहुंच कर चालक को लोगों से छुड़ाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. भवानीपुर ओपी की पुलिस ने बताया कि ट्रक और चालक को पुलिस की कस्टडी में ले लिया गया है. शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस आगे की छानबीन में जुट गई है. ऊधर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details