भागलपुरःजिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई. वह बाइक पर कोयला लादकर घोघा स्थित ईंट-भट्ठा में बेचने जा रहा था. तभी घोघा सहायक थाना क्षेत्र के पक्कीसराय के पास हादसा का शिकार हो गया.
झारखंड का रहने वाला था युवक
मृतक की पहचान झारखंड के महागामा थाना क्षेत्र के मोहनी निवासी धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि वह बाइक पर कोयला लादकर ईंट-भट्ठा जा रहा था. तभी पक्कीसराय के पास जाम में फंस गया. इसी बीच पीछे खड़ा हाईवा संतुलन खो कर आगे बढ़ गया और इसे धक्का मारते हुए आगे खड़े हाईवा में जा टकराया. बीच में कुचलकर इसकी दर्दनाक मौत हो गई.