बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: ट्रेन से कटकर युवक की मौत - train accident in bhagalpur

कटिहार- बरौनी रेलखंड के बीच नारायणपुर रेलवे स्टेशन से पूरब बिरबन्ना रेलवे समपार के पास बुधवार को 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है.

bhagalpur train acciden
bhagalpur train acciden

By

Published : Jan 13, 2021, 10:39 PM IST

भागलपुर:कटिहार-बरौनी रेलखंड के बीच नारायणपुर रेलवे स्टेशन से पूरब बिरबन्ना रेलवे समपार के पास बुधवार को 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है. जानकारी के अनुसार, बुधवार को करीब 12 बजे मालगाड़ी से कटकर एक युवक मौत हो गयी.

वहीं, पटरी पर क्षत-विक्षत स्थिति शव काफी देर तक पड़ा रहा. युवक का सिर शरीर से अलग होकर करीब एक फीट की दूरी पर रेलवे ट्रैक के किनारे था. इस दुर्घटना के कारण एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा.

नहीं हो पाई शव की पहचान
घटना की सूचना के बाद बिहपुर आरपीएफ और भवानीपुर पुलिस मौके पर पहुंची. भवानीपुर ओपी के एएसआई रवि कुमार ने शव कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया. वहीं अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details