भागलपुर: बिहार के भागलपुर में एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला (youth dead body found at Railway Track) है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. युवक रात में अपने दोस्त के साथ घर से निकला था. सुबह स्थानीय लोगों ने उसके शव को रेलवे ट्रक पर पड़ा देखा. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं.
यह भी पढ़ें:गोपालगंज में कुख्यात अर्जुन कुमार गिरफ्तार, सीएसपी संचालक से लूट और हत्या का है आरोपी
दोस्त पर हत्या का आरोप:जानकारी के अनुसार जिले के ईशाकचक थाना (Ishakchak Police Station) क्षेत्र के बौसी रेलवे लाइन पर शव मिला है. मृतक की पहचान कोढा सरमसपुर निवासी चंदन यादव के रूप में हुई है. शव को स्थानीय ग्रामीणों ने ट्रैक पर पड़ा देखा. जिसकी सूचना मृतक के घरवालों और स्थानीय थाना को दी गई. परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या उसके दोस्त ने की है और शव को रेलवे ट्रक पर फेंक दिया है. वह रात में तीन बजे घर से दोस्त के साथ ही बाहर गया था.