बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में रेलवे ट्रक पर मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - youth dead body found at Railway Track

भागलपुर में युवक का शव मिला (Youth Dead Body found in Bhagalpur) है. शव रेलवे ट्रक पर पड़ा हुआ था. जिस स्थानीय लोगों ने देखा और पुलिस को सूचना दी. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पढ़ें पूरी खबर..

भागलपुर मे शव बरामद
भागलपुर मे शव बरामद

By

Published : Apr 17, 2022, 10:27 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला (youth dead body found at Railway Track) है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. युवक रात में अपने दोस्त के साथ घर से निकला था. सुबह स्थानीय लोगों ने उसके शव को रेलवे ट्रक पर पड़ा देखा. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं.

यह भी पढ़ें:गोपालगंज में कुख्यात अर्जुन कुमार गिरफ्तार, सीएसपी संचालक से लूट और हत्या का है आरोपी

दोस्त पर हत्या का आरोप:जानकारी के अनुसार जिले के ईशाकचक थाना (Ishakchak Police Station) क्षेत्र के बौसी रेलवे लाइन पर शव मिला है. मृतक की पहचान कोढा सरमसपुर निवासी चंदन यादव के रूप में हुई है. शव को स्थानीय ग्रामीणों ने ट्रैक पर पड़ा देखा. जिसकी सूचना मृतक के घरवालों और स्थानीय थाना को दी गई. परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या उसके दोस्त ने की है और शव को रेलवे ट्रक पर फेंक दिया है. वह रात में तीन बजे घर से दोस्त के साथ ही बाहर गया था.

हत्या की पुष्टि नहीं: इधर, पुलिस का कहना है कि युवक की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है, फिर भी हर एंगल से जांच चल रही है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरा मामला स्पष्ट हो जाएगा. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामले को प्रथम दृष्टया (अप्राकृतिक मौत) यूडी मानते हुए जांच शुरू की है. बता दें कि युवक साइकिल की दुकान पर मैकेनिक का काम करता था. युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़े:पटना में जमीन विवाद को लेकर महिला की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details