भागलपुर:जिले में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 102वीं जयंती मनायी. इस मौके पर सभी लोगों ने इंदिरा गांधी की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके नक्शे कदम पर चलकर देश में फिर से कांग्रेस को स्थापित करने का संकल्प लिया.
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती
जिले के दीपनगर के कांग्रेस भवन में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 102वीं जयंती के लिए समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. कार्यकर्ताओं ने एक-एक कर इंदिरा गांधी की तस्वीर पर माला अर्पण कर उन्हें नमन किया.
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 102वीं जयंती समारोह युवा कांग्रेस ने किया इंदिरा गांधी को याद
एआईसीसी मेंबर प्रवीण कुशवाहा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज जयंती है. जिसे आयरन लेडी के नाम से पूरा देश जानता है. महिला सशक्तिकरण की बात करें तो उसमें वो शक्ति थी कि आज भी कई महिला उनके पद चिन्हों पर चलती हैं. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी को प्रियदर्शनी के नाम से भी जाना जाता था. उन्होंने देश के विकास और उत्थान के लिए अपना अहम योगदान दिया, जिनके योगदान को देश आज तक नहीं भूल पाया. उन्होंने कहा कि ऐसी मजबूत प्रधानमंत्री भारत के अंदर आज तक दोबारा नहीं बनीं या यूं कह लीजिए बना. जो छल कपट से दूर प्रपंच से दूर देश को एक सूत्र में पिरो कर रखने वाली प्रधानमंत्री थी.
ये भी पढ़ें- पटना: विद्यालय सचिव के पति पर FIR के विरोध में महिलाओं ने किया प्रखंड कार्यालय का घेराव
19 नवंबर 1917 को हुआ था इंदिरा का जन्म
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर 1917 को इलाहाबाद में हुआ था. वो 2 अलग-अलग अवधि में 15 सालों से अधिक समय तक देश की प्रधानमंत्री रहीं. 31 अक्टूबर 1984 को उनके ही बॉडीगार्ड ने उनकी हत्या कर दी थी.