बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः पत्नी के चाल-चलन से परेशान युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी - Suicide case in Bhagalpur

इशाकचक थाना क्षेत्र के कुम्हार टोली में पत्नी के चाल-चलन से परेशान युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पत्नी फोन पर किसी से बात करती थी. जिसे लेकर दोनों में विवाद होता रहता था.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : Sep 7, 2020, 3:27 AM IST

Updated : Sep 19, 2020, 5:03 PM IST

भागलपुरः जिले में पत्नी से चल रहे विवाद को लेकर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. घटना इशाकचक थाना क्षेत्र के कुम्हार टोली की है.

मृतक की पहचान बांका जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत औराबाढी गांव निवासी जवाहर प्रसाद सिंह का बेटा रोहित कुमार सिंह के रूप में हुई है. वह इशाकचक में पत्नी के साथ किराए के मकान में रहता था.

पेश है रिपोर्ट

पत्नी के चाल-चलन से था परेशान
मृतक के भाई अनुज कुमार सिंह ने बताया कि नवंबर में उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद से वह परेशान रह रहा था. उसकी पत्नी फोन पर किसी ओर से बात किया करती थी. वह इसका विरोध करता था. जिसे लेकर पत्नी से आए दिन विवाद होता रहता था. एक सप्ताह पहले भी दंपति के बीच विवाद हुआ था. जिसके बाद पत्नी जीदकर देवघर स्थित रिश्तेदार के यहां चली गई. उन्होंने बताया कि रविवार सुबह रोहित के मकान मालिक ने फोन पर सूचना दी कि उसने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली है. वह एक बिस्कुट फैक्ट्री में सेल्स मैनेजर के रूप के काम कर रहा था.

Last Updated : Sep 19, 2020, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details