भागलपुर: देश इन दिनों कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा हैं. हर कोई इस भयावह वायरस के खौफ के साये में जीने को मजबूर है. इस वायरस का भय केवल आम जनजीवन पर ही नहीं बल्कि विक्षिप्त व्यक्तियों पर भी हो रहा है. दरअसल, जिले के बबरगंज थाना इलाके में कोरोना वायरस के भय से एक विक्षिप्त युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया. विक्षिप्त युवक टावर पर चढ़कर 'हाय कोरोना और ओ मेरी बसंती-बसंती' चिल्लाने लगा. इसके बाद वहा पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. इधर मामले की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस टावर के पास पहुंच कर युवक को समझा-बुझा कर उतारने में जुट गई.
'टावर के नीचे जमा हुई भीड़'
इस मामले पर बाबरगंज थाना प्रभारी पवन सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर वे घटनास्थल पर आए. युवक टावर के काफी ऊपर चढ़ गया था. स्थानीय के अनुसार युवक विक्षिप्त है. युवक की पहचान दुखन यादव है. उसकी पत्नी का नाम बसंती देवी है. वह मायके गई हुई है. लॉकडाउन के बाद वह वापस अपने पति के पास नहीं आ पाई. इस वजह से दुखन अपने घर से निकल गया और सूनसान पाकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया. फिलहाल युवक को स्थानीय लोगों के मदद से युवक को टावर पर से निचे उतार लिया गया है.